बॉलीवुड फिल्म हेट स्टोरी 4 से पहचान बनाने वाली उर्वशी रौतेला अपने हॉट लुक और खूबसूरती के लिए फेमस हैं। उर्वशी अपने फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट से सबका दिल जीतती रहती हैं। बीती शाम उर्वशी तो मुंबई एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया। इस दौरान उर्वशी पीच कलर के ट्रैक सूट में दिखीं। तस्वीरों में उर्वशी का टशन देखते ही बन रहा था। मिनिमल मेकअप,ओपन हेयर्स और ब्लैक शेड्स श्पागलपंतीश् एक्ट्रेस के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। उर्वशी ने एयरपोर्ट पर व्हाइट स्नीकर्स पेयर किए थे। एयरपोर्ट पर उर्वशी ने स्वैग भरे अंदाज से पोज दिए। उर्वशी की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि उर्वशी ने साल 2013 में सनी देओल की फिल्म द सिंह साहब द ग्रेट से करियर की शुरुआत की थी। उर्वशी हाल ही में सिंगर टोनी कक्कड़ के सॉन्ग बिजली की तार है में नजर आईं थीं। अकपमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो उर्वशी जल्द ही अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं।
एयरपोर्ट पर उर्वशी की धांसू एंट्री, ट्रैक सूट में पागलपंती एक्ट्रेस का दिखा टशन